विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है राज्य : पलानीस्वामी

विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है राज्य : पलानीस्वामी

सेलम। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने शनिवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र ईडाप्पाडी में ७.४४ करो़ड रुपए की लागत से पूरी गई विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर ९.७७ करो़ड रुपए की लागत से पूरी होने वाली दह अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने ईडाप्पाडी के लोगों के बीच राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत ८.७९ करो़ड रुपए की आर्थिक सहायता राशि का वितरण भी किया। अपने लोगों के बीच ख़डे मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने शनिवार को विपक्ष द्वारा लगाए गए उन आरोपों का खंडन किया कि राज्य में परियोजनाएं सिर्फ कागजों तक सिमटी नहीं है। उन्होंने राज्य मेंे पूरी हुई और मौजूदा समय में पूरा करने के प्रक्रियाधीन परियोजनाओं के बारे में तथ्यों को सामने रखा।्यफ्त्·र्ैं र्ह्वझ्य्ख्रद्म झ्द्य झ्रुडत्र·र्ैं ·र्ैंय् ्यप्द्बह्घ्द्म ्य·र्ैंद्भय्मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि तमिलनाडु विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने यहां सिल्क उत्पादन पर एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद कहा कि तमिलनाडु सिल्क उत्पादन के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ आगे बढ रहा है और देश मंे सिल्क का उत्पादन करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अपने मार्गदर्शक और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बताए रास्तों पर चल रही है और नागरिकों के फायदे के लिए उनके द्वारा शुरु की गई अथवा घोषित योजनाओं को पूरा करने का कार्य कर रही है। यहां तक कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का आलोचकों द्वारा भी स्वागत किया जा रहा है।ज्द्भध्यध्त्रय् ·द्द प्रय्य्फ्द्म ·र्ैंय्ध् द्बष्ठ्र ्य·र्ैंॅ ख्ॅ ·र्ैंय्द्भह्न ·र्ैंह् ्यख्द्मय्द्भय्मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जयललिता मुख्यमंत्री थीं तो इडाप्पाडी के लोगों ने यहां के सभी ३० वार्डों में पीने के पानी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था और उन्होंने इसकी आधारशिला भी रखी थी। सरकार ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक १७ करो़ड रुपए की राशि का आवंटन किया और आज इस विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में लोगों को पीने का पानी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले इडाप्पाडी के संक़डी स़डकों के कारण स्थानीय नागरिकों को हमेशा यातायात व्यस्त होने की समस्या का सामना करना प़डता था लेकिन जयललिता के शासन काल के दौरान यहां पर कई यातायात व्यस्तता वाली स़डकों का चौ़डीकरण किया गया और एक रिंग रोड का निर्माण भी किया गया।्यप्झ्ूय्र्‍ झ्य्यट्टश्चद्भह्र ाय्द्यय् ध्ख्य्ॅ ख्ॅ ृय्द्यह्झ्ह्र ·र्ैंय् ्य·र्ैंद्भय् क्वैंठ्ठणद्ममुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा लगाया जा रहा है यह आरोप बेबुनियाद और आधारहीन है कि राज्य में परियोजनाएं सिर्फ कागजों तक सिमटी हुई है। पलानीस्वामी ने कहा कि इडाप्पाडी के लोगों ने यहां एक अच्छा अस्पताल और एक कॉलेज खोलने की इच्छा जाहिर की थी और सरकार ने हाल ही में इसकी अनुमति दे दी और अस्पताल और कॉलेज के लिए भवनों के निर्माण का कार्य मौजूदा समय में जारी है। उन्होंने कहा कि आलोचकों को आकर इन परियोजनाओं को देखना चाहिए ताकि उन्हें इस बात का पता चल सके कि राज्य में परियोजनाओं की सिर्फ घोषणा ही नहीं की जा रही है बल्कि इन परियोजनाओं को पूरा भी किया जा रहा है।·र्ैंंश्च ्यप्थ्य्द्भ·र्ैं, फ्य्ैंफ्ख्र ृय्स्द्य ृ्यथ्·र्ैंय्द्यर्‍ द्यब्ष्ठ द्बह्रज्रूख्रमुख्यमंत्री ने इडाप्पाडी के किसानों की ओर से की जा रही मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने यहां पर खाद्यान्नों का भंडारण के लिए एक गोदाम का भी निर्माण करवाया है। यहां कोंगनपुरम में ल़डकियों के लिए हाई स्कूल भी खोला गया है। इसके साथ ही लोगों को आसानी से राशन सामग्री प्राप्त हो सके इसलिए इडाप्पाडी में कई स्थानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग की राशन की दुकानें खोली गई हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सेलम में बनाई गई ड्रेनेज प्रणाली,पशुओं की दवा की दुकान और एकीकृत जलापूर्ति प्रणाली के बारे मंें भी बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के सांसद वी पन्नीरसेल्वम,विधायक सेम्मलै,जी वंेकटाचलम और एस राजा तथा जिला कलेक्टर रोहिनी ,ग्रामीण उद्योग मंत्री पी बेंजामिन,खाद्य मंत्री मंद्धी के कामराज और हैंडलूम विभाग के सचिव फनीन्द्र रेड्डी भी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News