भ्रष्ट अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

भ्रष्ट अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

बेंगलूरु। कर्नाटक के ११ शासकीय अधिकारियों के घरों और अन्य ठिकानों पर भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने छापेमारी की है। इनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति इकट्ठी करने के आरोप लगे हैं्। एसीबी पुलिस ने छह जिलों में इनके ठिकानों पर एक ही साथ छापेमारी की। यह अधिकारी सिंचाई, वन, कृषि और लोकनिर्माण विभागों से संबद्ध बताए गए हैं्। एसीबी पुलिस के महानिरीक्षक केपी शरत चंद्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से कई दस्तावेज मिले हैं, जो इनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि करते हैं। जानकारी के मुताबिक, एसीबी की छापेमारी के दायरे में आने वाले अधिकारियों में फैक्ट्री एंड बॉयलर विभाग के संयुक्त निदेशक वसन्ना, योजना विभाग के संयुक्त निदेशक एमसी शशिकुमार, बीबीएमपी के बसवनगु़डी जोन में पदस्थ सहायक इंजीनियर त्यागराज, विजयनगर विकास प्राधिकरण के आयुक्त शेकसवल्ली और अन्य लोग शामिल हैं। वहीं, शिवमोग्गा में एसीबी की टीम ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता मल्लप्पा के कार्यालय और घर पर छापेमारी के दौरान अचल संपत्ति के कागजात जब्त किए हैं्। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्यवाही जारी थी और अधिकारियों से जब्त किए गए दस्तावेजों का आकलन किया जा रहा था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'