राज्य के दौरे पर पहुंची हैं सांसद यशोधरा राजे सिंधिया
राज्य के दौरे पर पहुंची हैं सांसद यशोधरा राजे सिंधिया
कलबुर्गी। मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा सांसद यशोधरा राजे सिंधिया रविवार को यहां पर मोदी फेस्ट का शुभारंभ करने के लिए पहुंचीं। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले कुछ दिनों से किसानों के मुद्दे पर उबल रहे मध्यप्रदेश में शांति पुनस्र्थापित करने के लिए अनिश्चतकालीन उपवास शुरु किया है और उनका यह उपवास किसानों का आमना-सामना करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पहले ही किसानों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग पर बिना किसी शर्त के माफी मांग चुकी है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान समुदाय के लोगों से राज्य सरकार को माफ करने और अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता ने कहा ‘ भाजपा ने मध्यप्रदेश पर १३ वर्षो तक शासन किया है और इसने सिर्फ वहां के लोगों और राज्य के विकास के लिए कार्य किया है। मेरी इच्छा है कि समाज के सभी वर्ग का विकास हो चाहे यह किसान हों, युवा हों या गरीब माताएं या बहनें हों। हमारा लक्ष्य हमेशा राज्य का और लोगों का विकास रहा है। उन्होंेने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री उपवास पर प्रेम फैलाने और लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए बैठे हैं।