प्लास्टिक चावल या अंडे के अस्तित्व में कोई सच्चाई नहीं
प्लास्टिक चावल या अंडे के अस्तित्व में कोई सच्चाई नहीं
बेंगलूरु। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रमेश कुमार ने सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे प्लास्टिक चावल या अंडों के अस्तित्व सम्बन्धी रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे संबंधित विभागों से मिली प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार ऐसे कोई प्लास्टिक चावल या अंडे नहीं हैं। लोगों को इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह कुछ लोग हैं जो समाज में परेशानी पैदा करना चाहते हैं। सदस्यों द्वारा उठाए गए इस मसले को लेकर भय व्यक्त किया गया कि क्या यह रिपोर्ट सही है, इससे लोगों को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है और सरकार से सच्चाई जानने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई। विधानसभा अध्यक्ष के बी कोलीवाड ने चालू सत्र का २१ जून तक विस्तार करने की घोषणा की। इससे पहले १६ जून तक ही सदन की अवधि थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की मांगों पर चर्चा १६ जून से होगी और १९ जून को संबंधित मंत्री जवाब देंगे। इसके पश्चात अध्यक्ष ने मंगलवार तक के लिए सदन के स्थगन की घोषणा की।