बेंगलूरु: रेमडेसिविर की जमाखोरी, कालाबाजारी मामले में 3 गिरफ्तार
On
बेंगलूरु: रेमडेसिविर की जमाखोरी, कालाबाजारी मामले में 3 गिरफ्तार
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गंभीर कोरोना संक्रमितों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की जमाखोरी और कालाबाजारी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, ये इंजेक्शन की हर शीशी के बदले लोगों से 10,500 रुपए तक वसूल कर रहे थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बेंगलूरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया, ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी की खबरें मिलने पर केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलूरु में एक अभियान चलाया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।’अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजेश, शाकिब और सोहैल के खिलाफ माडीवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि कर्नाटक में लोगों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर शिकायत की थी। इस पर राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया जो रेमडेसिविर की जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
05 Dec 2024 18:01:52
Photo: devendra.fadnavis FB Page