आतंकी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में एनआईए के छापे

आतंकी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में एनआईए के छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी

कोयंबटूर/नागपट्टनम/भाषा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर और नागपट्टनम जिलों में छापे मारे। पुलिस ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने दो लोगों के घरों पर छापे मारे।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने नागपट्टनम जिले के नागौर में एक मकान में छापा मारा। उन्होंने बताया कि वे एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 10 अधिकारियों की एक टीम कोच्चि से रवाना हुई और नागौर में मियांदाद स्ट्रीट पर स्थित एक मकान में छापा मारा। पुलिस ने बताया कि किसी संभावित आतंकी संपर्क का पता लगाने के लिए वे एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि कोयंबटूर में दो लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए क्योंकि वे कथित रूप से एक आतंकवादी गिरोह से जुड़े लोगों के संपर्क में थे, जिन्होंने साजिश रची, धन एकत्र किया और इस्लामिक शासन की स्थापना के इरादे से भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की तैयारी की।

पुलिस ने बताया कि पांच सदस्यीय दल ने शहर के जीएम नगर में निसार और लॉरीपेट में सौरीद्दीन के घर पर छापेमारी की। एनआईए ने आतंकवादी गिरोह के साथ कथित संबंध की आशंका में 21 सितंबर को भी राज्य के तिरुनेलवेली जिले में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा था।

इसके अलावा, एनआईए ने तमिलनाडु में जारी एक आतंकी अलर्ट के संबंध में 29 अगस्त को कोयंबटूर में कई स्थानों पर छापे मारे थे। इससे पहले जुलाई में जांच एजेंसी ने ‘अंसारूल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में 14 जगहों पर छापे मारे थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले मोदी- 'भारत तटस्थ नहीं, शांति के पक्ष में है' रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले मोदी- 'भारत तटस्थ नहीं, शांति के पक्ष में है'
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों का...
इलाहाबादिया ने एफआईआर के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया
ट्रंप ने की घोषणा- '26/11 के गुनहगार इस पाकिस्तानी आतंकवादी को करेंगे भारत को प्रत्यर्पित
भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत की योजना की घोषणा की
बांग्लादेश में बलिदान भुलाने की साजिश!
नकली एचपीसीएल एनक्लो तेल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
बजट का लक्ष्य विकास को गति देना, निजी निवेश को बढ़ावा देना है: निर्मला सीतारमण