महाराष्ट्र: 103 साल के बुजुर्ग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए
On
महाराष्ट्र: 103 साल के बुजुर्ग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए
पालघर/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र में 103 साल के एक बुजुर्ग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वीरेंद्र नगर के निवासी शामराव इंगले कोरोना की चपेट में आ गए थे। इससे परिजन को काफी चिंता हुई। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गए और शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।बुजुर्ग ने समय पर दवाइयां लीं जिसका उन पर अच्छा असर हुआ। उन्होंने चिकित्सकों के निर्देश पर पूरा इलाज लिया और कोरोना पर जीत दर्ज कर ली।
शनिवार को जब वे अस्पताल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उन्हें पालघर के जिलाधिकारी डॉ. मानिक गुरसाल और अस्पताल के कर्मचारियों ने फूल देकर विदा किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
हमास हमले की वर्षगांठ पर न्यूयॉर्क को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार
07 Sep 2024 20:25:34
Photo: PixaBay