तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में घर-घर जल कनेक्शन होगा : गोयल

तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में घर-घर जल कनेक्शन होगा : गोयल

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा है कि चूरू जिले में आपणी योजना के तहत ३ हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन प्रदान कर ग्रामीणों को मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।गोयल शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट चूरू के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित आपणी योजना की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित पेयजल परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ५० प्रतिशत हिस्सा जनसहभागिता से सुनिश्चित होने पर प्राथमिकता से पेयजल वितरण व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आपणी योजना एवं पेयजल विभाग द्वारा जिले में संचालित पेयजल व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फीड बैक व सुझाव प्राप्त कर गांवों में पेयजल की बेहत्तर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को पेयजल मुहैया कराने के लिए दृ़ढ संकल्पित है, इसी दृष्टिगत प्रदेश के हर गांव एवं ़ढाणी में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। भू-जल मंत्री ने ़ढाणियों में अवैध पेयजल कनेक्शन तुरन्त हटाने एवं जिले में अभियान चलाकर पेयजल लीकेज को त्वरित दुरूस्त करने तथा तारानगर एवं सरदारशहर शहर में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए रिनोवेशन स्कीम के तहत कार्यवाही करने, ग्रामीण क्षेत्रों में आरओ खराब होने पर त्वरित ठीक करना सुनिश्चित करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधि से आपसी समंजस्य कायम रखते हुए जनता के हित में कार्य करें।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने आपणी योजना के तहत राजग़ढ-बूंगी जलप्रदाय परियोजना एवं रतनग़ढ – सुजानग़ढ वृहद पेयजल परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि परियोजना के तहत अंतिम छोर के गांवों में मीठा पानी आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां जिला परिषद सदस्य श्री कुलदीप पूनियां सरदारशहर के पूर्व विधायक श्री अशोक पींचा एवं प्रधान श्री सत्यनारायण सारण ने अपने विचार व्यक्त किये और समस्याओं से अवगत कराया। आपणी योजना के तहत पेयजल कनेक्शन कराने की मांग करने पर भू-जल मंत्री ने संबंधित अभियंताओं को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गांवों एवं ़ढाणियों में सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिक्षण अभियंता (पेयजल) सुनील कश्यप ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि जिले में १ अप्रैल से ३० सितम्बर २०१७ तक अभियान चलाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल १९२ हैण्ड पम्पों को ठीक किया गया तथा ग्रीष्म २०१७ में १४६ गांव एवं ३४ ़ढाणियों में कुल ९ हजार ८०१ टैंकर ट्रीप द्वारा जलापूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि जिले में जनता जल योजनान्तर्गत स्वीकृत ३९ योजनाओं का कार्य पूर्ण एवं शेष एक योजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अमृत योजनान्तर्गत चूरू एवं सुजानगढ शहर में उच्च एवं स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य जून, २०१९ तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत तारानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनीण एवं लूणास में उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण, जिला कलक्टर श्री ललित कुमार गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'