बाबा साहेब ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठाई : मेघवाल

बाबा साहेब ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठाई : मेघवाल

अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हर वर्ग को शोषण एवं अन्याय से बचाने के लिए आवाज उठाई। वे अन्याय के विरुद्ध कभी थके नहीं, झूके नहीं। केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री रविवार को अजमेर के काय़ड में राजस्थान मेघवाल शिक्षा, शोध संस्थान एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण एवं सामाजिक जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथ पद से संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता दानदाता नानूराम ने की। उन्होंने कहा कि नदियों को जो़डने का काम पहली बार बाबा साहेब ने प्रस्तावित किया था उसे अब हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। मेघवाल ने बाबा साहेब के कुछ अनछूए पहलुओं को बताते हुए बताया कि अंग्रेजों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले बाबा साहेब ही थे जिन्होंने अंग्रेजों की वित्त व्यवस्था पर सवाल ख़डे कर सिस्टम को ठीक करने पर मजबूर किया था, उस कारण उनकी पीएचडी भी रोकी गई, लेकिन अंत में देनी प़डी। उन्होंने समाज सेवा का प्रण लेकर हर वर्ग के लिए कार्य किया। जिसमें मजदूरों को कार्य घंटे निर्धारित करने, महिलाओं को प्रसूति अवकाश, न्यूनतम मजदूरी तय करने तथा महिलाओं को मताधिकार दिए जाने के कार्य प्रमुख हैं। उन्होंने धारा ३७० का सदैव विरोध किया। इसे हमारी एकता और अखण्डता को खतरा बताते हुए इसके प्रस्तावक नहीं बनें। प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष डी.आर. जोधावत ने सभी का स्वागत किया तथा संस्थान द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। द्बरू्यत्रश्च ·र्ैंय् ृद्मय्प्द्यह्लय् ॅप्ैं ्यद्मख्रष्ठश्च्यप्रय्·र्ैंय् ·र्ैंय् ्यप्द्बह्घ्द्म केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह से पूर्व संस्थान कार्यालय को देखा तत्पश्चात बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर संस्थान की त्रिवार्षिक प्रतिवेदन एवं निर्देशिका तथा गोपाल राज द्वारा लिखित पुस्तिका दलितों के कानूनी अधिकार का विमोचन भी किया। पांच लाख रूपये की घोषणा केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर संस्थान को सांसद मद से पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, कैलाश वर्मा, सीकर की जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलण सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'