सीबीआई के समन के खिलाफ कार्ति चिदंबरम पहुंचे उच्चतम न्यायालय
सीबीआई के समन के खिलाफ कार्ति चिदंबरम पहुंचे उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे के मामले में सीबीआई द्वारा उसे समन भेजने को चुनौती देते हु शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की।प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचू़ड की पीठ ने इस याचिका पर जनवरी के दूसरे सप्ताह के लिए सुनवाई निर्धारित करते हुए कार्ति को याचिका की एक प्रति सीबीआई के वकील को देने का निर्देश दिया।इस मामले में संक्षिप्त सुनवाई के दौरान २जी मामले में अभियोजक आनंद ग्रोवर की शिकायत की कार्ति द्वारा उन्हें दी गई याचिका की प्रति जांच ब्यूरो ने ले ली है। जांच ब्यूरो की ओर से अतिरिक्त सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले से ग्रोवर को कोई लेना देना नहीं है क्योंकि इस मामले की जांच एजेन्सी जांच कर रही है। ग्रोवर ने कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले में उन्हें न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है और उन्हें याचिका की प्रति की आवश्यकता है। इस पर पीठ ने दोनों वकीलों से कहा कि वे आपस में इस मसले को हल करें और कार्ति की याचिका पर सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह के लिए स्थगित कर दी। जांच ब्यूरो ने सितंबर में कार्ति को समन जारी करके एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूछताछ के लिये उन्हें चार अक्तूबर को बुलाया था। इसी समन को कार्ति ने चुनौती दी है। इससे पहले, एजेन्सी ने उन्हें ११ सितंबर को बुलाया था परंतु उन्होंने यह कहते हुए पेश होने से इंकार कर दिया था कि विशेष अदालत पहले ही सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर चुकी है और इस मामले की कार्यवाही समाप्त कर दी है। जांच ब्यूरो ने कार्ति के इस दावे को गलत बताते हुए कहा था कि जांच अभी भी जारी है।
About The Author
Related Posts
Latest News
