राहुल के संसदीय क्षेत्र जाने पर लगी रोक

राहुल के संसदीय क्षेत्र जाने पर लगी रोक

अमेठी। दुर्गापूजा और मुहर्रम के कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का चार अक्टूबर से शुरू होने वाला अमेठी का तीन दिवसीय प्रस्तावित दौरा खटाई में प़ड गया है। स्थानीय जिला प्रशासन ने इस बारे में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के महानिदेशक और कांग्रेस को पत्र लिख कर गांधी का दौरा टालने का आग्रह किया है। हालांकि, कांग्रेस ने जिला प्रशासन की इस लाचारी को साजिश करार देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व से मिलने वाले दिशा निर्देशों के अनुपालन में गांधी के दौरे में जानबूझ कर अ़डंगा लगाया जा रहा है। दरअसल, अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार और पुलिस अधीक्षक पूनम ने संयुक्त रूप से एक पत्र एसपीजी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को भेजा था जिसमें कहा गया था कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम के कारण चार अक्टूबर से शुरू होने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे में सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी के चार से छह अक्टूबर के बीच होने वाले दौरे के बारे में उन्हें यह पत्र कल एसपीजी से मिला हैै जिसमे लिखा है- ‘दुर्गा पूजा और मुहर्रम के कारण सुरक्षा बल पांच अक्टूबर तक व्यस्त रहेंगे, ऐसे में राहुल गांधी को इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करना चाहिए।कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन भाजपा के हाथों की कठपुतली बना हुआ है। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दस अगस्त को अमेठी आना है। भाजपा नहीं चाहती कि उससे पहले कांग्रेस का कोई नेता वहां जाए ताकि उनकी अमेठी की भोली-भाली जनता को बरगलाने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि अमेठी जिला प्रशासन गांधी के दौरे को टालने के लिए राजनीति कर रहा है। यह सब सत्तारू़ढ भाजपा सरकार के दिशा निर्देश के पालन में किया जा रहा है। पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'