कांग्रेस के घोषणा पत्र और पाकिस्तान की भाषा एक: मोदी

कांग्रेस के घोषणा पत्र और पाकिस्तान की भाषा एक: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए।

औसा/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए होगा? मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान न बना होता।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र और पाकिस्तान की भाषा एक है। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी राकांपा पर जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया। मोदी का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के इस संबंध में हाल ही में दिए बयान की ओर था।

मामले में राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए मोदी ने पूछा, क्या मराठा क्षत्रप को ऐसे विचार वाली पार्टी का साथ देना शोभा देता है? दूसरी ओर, मोदी ने कहा कि भाजपा के तहत नए भारत की नीति आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर पिछले महीने पुलवामा आतंकी हमले में सुरक्षा बलों की वीरता पर सवाल उठाने के अपने आरोप को भी दोहराया। मोदी ने सोमवार को जारी किए गए भाजपा के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य मुद्दों सहित पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है।

मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, आपका भरोसा पिछले पांच साल में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नक्सल और माओवादी संकट से मुक्त करना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download