हालात की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी कश्मीर पहुंचे
उत्तरी कमान के सेना कमांडर भी साथ थे
By News Desk
On

Photo: Indianarmy.adgpi FB Page
श्रीनगर/दक्षिण भारत। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचींद्र कुमार भी सेना प्रमुख के साथ थे।उन्होंने बताया कि चीफ ऑफ आर्म्ड स्टाफ (सीओएएस) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करेंगे, जबकि शीर्ष सैन्य कमांडर उन्हें सुरक्षा स्थिति और मंगलवार के हमले के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे।
सेना प्रमुख का यह दौरा पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हो रहा है।