सीज़न के सबसे नए ट्रेंड लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
आगाज 15 फ़रवरी को होगा

समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन, स्टाइल, डेकोर और लग्जरी के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी सीज़न के सबसे नए ट्रेंड लेकर आ रही है। इसका आगाज 15 फ़रवरी को यहां 'द ललित अशोक' में होगा। यह प्रदर्शनी 17 फ़रवरी तक जारी रहेगी। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।
आयोजकों ने बताया कि चाहे आप शादी की तैयारी कर रहे हों या अपने वार्डरोब और घर को नया रूप देना चाहते हों, हाई लाइफ प्रदर्शनी में आपके लिए सभी तरह की शानदार चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी।यहां ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि चीजें उपलब्ध होंगी।