कजाकिस्तान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत हुई
जब विमान ने कथित तौर पर आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया था
Photo: PixaBay
बाकू/दक्षिण भारत। कजाकिस्तान में बुधवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह विमान बाकू से ग्रोज़्नी जा रहा था। इसी दौरान यह अक्तौ हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह दुर्घटना तब हुई, जब विमान ने कथित तौर पर आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया था।इस संबंध में जानकारी देते हुए कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 लोगों की मौत होने की आशंका है।
कजाक परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे।
वहीं, ताजा मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है।
दुर्घटना के बाद अज़रबैजान एयरलाइंस का भी बयान आया है। उसने बताया कि फ्लाइट संख्या जे2-8243 वाला एम्ब्रेयर 190 विमान बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन उसे कजाक शहर अकतौ से लगभग 3 किमी दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
रूसी मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, कजाकिस्तान के अधिकारियों ने संभावित तकनीकी समस्या सहित दुर्घटना के विभिन्न कारणों की जांच शुरू कर दी है।
रूसी मीडिया में उसके विमानन नियामक के हवाले से दावा किया गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विमान से पक्षी टकरा गया था, जिसके कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।