इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके

आरोप लगाया गया है कि इजराइल ने फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल किया

इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके

Photo: IsraelinIndia FB page

तेहरान/दक्षिण भारत। इजराइली सेना ने रविवार को लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में बमबारी की। ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल ने सफेद फॉस्फोरस बमों का उपयोग करके इलाके को निशाना बनाया।

Dakshin Bharat at Google News
रविवार सुबह लेबनान के समाचार स्रोतों ने खबर दी कि इजराइल ने अरब देश के दक्षिणी सीमावर्ती शहरों पर प्रतिबंधित फॉस्फोरस बमों के साथ तोपखाने और हवाई हमले किए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, इजराइली शासन ने लेबनान के विरुद्ध अपने नवीनतम आक्रमण में खियाम और देर मीमास शहरों को निशाना बनाया।

मारे गए लोगों के संबंध में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह पिछले साल अक्टूबर के प्रारम्भ से ही इजराइली शासन के सैन्य ठिकानों पर नियमित हमले कर रहा है।

इजराइल ने 7 अक्टूबर को खुद पर हमले के बाद गाजा पर तगड़ा पलटवार किया था। उग्रवादी संगठन हमास ने उस पर रॉकेटों से बड़ा हमला बोला था।

इजराइल ने घनी आबादी वाले इस क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है। वहां रहने वाले 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों के लिए ईंधन, बिजली, भोजन और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download