रेमल चक्रवात: कोलकाता में 3 लोग घायल; मेट्रो सेवाएं और यातायात बाधित

कोलकाता में लगभग 68 पेड़ उखड़ गए

रेमल चक्रवात: कोलकाता में 3 लोग घायल; मेट्रो सेवाएं और यातायात बाधित

Photo: @NDRFHQ X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। भारत के पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश में आए चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए। इससे तीन लोग घायल हो गए और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शहर के सदर्न एवेन्यू, लेक प्लेस, चेतला, डीएल खान रोड, डफरिन रोड, बालीगंज रोड, न्यू अलीपुर, बेहाला, जादवपुर, गोलपार्क, हतीबागान, जगत मुखर्जी पार्क और कॉलेज स्ट्रीट से पेड़ों के उखड़ने की खबरें मिली हैं। 

कोलकाता में लगभग 68 पेड़ उखड़ गए और पास के साल्ट लेक और राजारहाट क्षेत्र में 75 अन्य पेड़ गिर गए।

कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी एवेन्यू, लेक व्यू रोड, प्रतापदित्य रोड, टॉलीगंज फेरी, अलीपुर और सेंट्रल एवेन्यू सहित विभिन्न स्थानों से जल-जमाव की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप यातायात में बदलाव किया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात के बाद मानिकतला इलाके में तीन लोग घायल हो गए हैं, हालांकि सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच, पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेन सेवाएं सुबह तीन घंटे तक निलंबित रहने के बाद सुबह नौ बजे फिर से शुरू हो गईं।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर 21 घंटे तक निलंबित रहने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं भी सोमवार सुबह फिर से शुरू हो गईं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'