'इंडि' गठबंधन के पक्ष में जन समर्थन की एक अदृश्य लहर है: खरगे का दावा

खरगे ने मोदी को चुनौती दी कि वे अयोध्या मंदिर में राम की मूर्ति की शपथ लें और बताएं कि ...

'इंडि' गठबंधन के पक्ष में जन समर्थन की एक अदृश्य लहर है: खरगे का दावा

खरगे ने अपने दामाद राधाकृष्ण दोड्डामणि के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडि’ गठबंधन के पक्ष में, दिखाई न पड़ने वाली (अदृश्य) जन समर्थन की एक लहर है, जिसके भय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यापक प्रचार कर रहे हैं| खरगे ने मोदी को चुनौती दी कि वे अयोध्या मंदिर में राम की मूर्ति की शपथ लें और बताएं कि क्या उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रुपये दिए, जिसका वादा उन्होंने काला धन देश में वापस लाने पर देने का वादा किया था? क्या उन्होंने किसानों की आय दोगुनी की, दो करोड़ रोजगार दिए और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया?

Dakshin Bharat at Google News
पूर्व केंद्रीय मंत्री खरगे ने कहा, वह (मोदी) एक तरफ भगवान का नाम जपते हैं और दूसरी तरफ गरीब लोगों को महंगाई से कुचल रहे हैं| यदि गरीब लोग जी रहे हैं तो यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी के कारण हो रहा है| खरगे ने अपने दामाद राधाकृष्ण दोड्डामणि के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की| दोड्डामणि ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कलबुर्गी (गुलबर्गा) से अपना नामांकन दाखिल किया है|

खरगे ने यहां वर्ष 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार उमेश जाधव से हार गए थे| खरगे ने अपने गृह जिले में भाषण देते हुए कहा, "इंडिया" के समर्थन में दिखाई न पड़ने वाली समर्थन की एक लहर है| यह दिखाई नहीं देती| मोदी इन दिनों इतने दौरे भी इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि ‘इंडि’ गठबंधन के पक्ष में समर्थन की एक अदृश्य लहर है| यही कारण है कि वे संकरी गलियों में जा रहे हैं और रोड-शो कर रहे हैं|

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे  ने आरोप लगाया, ''मोदी लोगों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), आयकर विभाग, सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और विजिलेंस (सतर्कता विभाग) के माध्यम से डरा रहे हैं|’’ उन्होंने कहा, ''मान लीजिए कि हमारी पार्टी में लोग भ्रष्ट थे लेकिन क्या वे आपकी पार्टी (भाजपा) में आने के तुरंत बाद बेदाग हो गए? इसलिए मैं अक्सर कहता हूं कि ‘‘मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास एक विशाल वॉशिंग मशीन है जिसमें न केवल कपड़े बल्कि दागदार नेता भी डाले जाते हैं| एक बार उसमें डालने के बाद, वे बेदाग होकर निकलते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपने उन पर एक मामला दर्ज किया था और आपकी पार्टी में आकर वे बेदाग कैसे हो गए? आपने (मोदी) कहा था कि आप भ्रष्ट लोगों को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन वे लोग अब आपके बगल में बैठे हैं| आप उन भ्रष्ट लोगों को साथ लेकर शासन कर रहे हैं|’’ खरगे ने भाजपा पर कुछ राज्यों में विपक्ष शासित सरकारों को अस्थिर करने में शामिल होने का आरोप भी लगाया|

उन्होंने कहा, आपने यह कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश में किया| हर जगह आपने पार्टियों को नष्ट कर दिया और अपनी सरकार बना ली| ये मोदी और शाह के लोकतांत्रिक सिद्धांत हैं| उन्होंने 'मोदी की गारंटी’ पर भी कटाक्ष किया| उन्होंने कहा, ''वह (मोदी) आते हैं और कहते हैं कि यह मोदी की गारंटी है| हमने पांच गारंटी दी, जिसे हमने (कर्नाटक में) लागू किया है| मोदी हमारी गारंटी की नकल कर रहे हैं|"

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?