रेलवे भर्ती के नाम पर जो जमीन लिखवा लें, वे बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते: मोदी

मोदी ने बिहार के जमुई में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

रेलवे भर्ती के नाम पर जो जमीन लिखवा लें, वे बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ, वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है

जमुई/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के जमुई में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से भाजपा और राजग के पक्ष में उठी यह हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार की सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया। बिहार को राजग बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है। रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वे बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ, वो तो ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। यह मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब के सपने का महत्त्व भलीभांति जानता है। उसे जीने का प्रयास करता है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक-दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ राजग सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी तरफ ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ राजग सरकार है, जो सोलर पावर और एलईडी लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में राम मंदिर का 500 वर्ष पुराना सपना पूरा हुआ है, जबकि राजद-कांग्रेस ने राम मंदिर न बने, इसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी। आज भी ये लोग राम मंदिर का उपहास उड़ाते हैं, अपमान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है। यही कांग्रेस और राजद थी, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था। अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं