मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केजरीवाल को छठा समन जारी किया
केजरीवाल को 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है
By News Desk
On
Photo: @AAPkaArvind FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नया और छठा समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
55 वर्षीय नेता, जो आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं, को 19 फरवरी को संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।दिल्ली की एक अदालत ने पिछले हफ्ते इस मामले में ईडी के समन की अवज्ञा करने के लिए ईडी द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केजरीवाल को 17 फरवरी को उसके सामने पेश होने के लिए कहा था और कहा था कि प्रथम दृष्टया आप प्रमुख अनुपालन करने के लिए ‘कानूनी रूप से बाध्य’ थे।