मोदी की यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात और भारत ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पहले से ही 85 अरब अमेरिकी डॉलर के करीब है
By News Desk
On
Photo: @narendramodi FB page
अबू धाबी/दक्षिण भारत। भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निवेश और अभिलेखागार के प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए 10 समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री की अबू धाबी यात्रा के दूसरे दिन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पहले से ही 85 अरब अमेरिकी डॉलर के करीब है और भारतीय अर्थव्यवस्था में चौथा सबसे बड़ा निवेशक है।क्वात्रा ने कहा कि मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने उनका स्वागत किया और हवाईअड्डे पर उनका स्वागत भी किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 14:19:38
Photo: smriti_mandhana Instagram account


