बेंगलूरु: हाई लाइफ की प्रदर्शनी में नजर आएंगे फैशन के अनोखे अंदाज़
इसका आयोजन 16, 17 और 18 सितंबर को द ललित अशोक में होगा
By News Desk
On

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शहरवासी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाई लाइफ बेंगलूरु में अपने नवीनतम फैशन का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। देश का मशहूर फैशन शोकेस अपनी चर्चित प्रदर्शनी लेकर वापस आ गया है। आयोजकों ने कहा कि इस बार हाई लाइफ प्रदर्शनी सबसे ट्रेंडिंग फैशन कलेक्शन के साथ आपको रोमांचित करने के लिए तैयार है।
आयोजकों ने बताया कि इसका आयोजन 16, 17 और 18 सितंबर को द ललित अशोक में होगा। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शहरवासी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।आयोजकों ने कहा कि चाहे खूबसूरत डिज़ाइनर परिधान हो, होने वाली दुल्हन के लिए शादी का पहनावा हो या हर दिन के फैशन परिधान, सहायक उपकरण, आभूषण और यहां तक कि आपके घर के लिए फैशन स्टेटमेंट, इस प्रदर्शनी में आप शानदार प्रॉडक्ट पाएंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News

28 May 2025 17:25:13
Photo: BJP4India FB Page