डब्ल्यूएफएसी 'भाव: द एक्सप्रेशन समिट' में करेगा 4 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में देशभर से 650 कलाकार भाग लेंगे

डब्ल्यूएफएसी 'भाव: द एक्सप्रेशन समिट' में करेगा 4 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

160 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग के सोशल मीडिया चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आर्ट ऑफ लिविंग की एक पहल वर्ल्ड फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर (डब्ल्यूएफएसी), भाव: द एक्सप्रेशन समिट 2023 नाम से इसके अंतरराष्ट्रीय केंद्र, बेंगलूरु में 25 से 28 जनवरी तक विभिन्न प्रदर्शन कलाओं के उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यहां दुनिया के बेहतरीन कलाकार और दिग्गज एक साथ मिलकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने और भारतीय ललित कलाओं का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होंगे।

यह आयोजन श्रीश्री रविशंकर की उपस्थिति में होगा। सांस्कृतिक सम्मेलन में भारत के संगीत, नृत्य और रंगमंच के क्षेत्र से प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ उक्त क्षेत्रों में युवा कलाकार और विशेषज्ञों सहित पद्म विभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया, पद्म भूषण पं. साजन मिश्रा सम्मिलित होंगे।

उत्सव के चार शानदार दिनों में अनौपचारिक संगीत कार्यक्रम, गहन व्याख्यान प्रदर्शन, रोचक और उपचारात्मक सीखने के अनुभव और प्रसिद्ध भारतीय कलाकारों के साथ पैनल चर्चा शामिल होगी।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य उल्लेखनीय गणमान्य लोगों में अभिनेत्री और सांस्कृतिक आइकन हेमा मालिनी; मंत्री सुमलता; मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और अन्य लोग शामिल होंगे। इसकार्यक्रम में देशभर से 650 कलाकार भाग लेंगे और 160 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग के सोशल मीडिया चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News