पाक में पुलिस चेकपोस्ट पर आतंकी हमला, कांस्टेबल की मौत
जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आतंकवादी मारा गया
हाल में इस्लामाबाद में आत्मघाती धमाके में एक पुलिसकर्मी मारा गया था
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले के शहबाज खेल इलाके में रविवार तड़के बंदूकधारियों ने एक पुलिस चेकपोस्ट पर हमला किया। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिस कांस्टेबल भी हताहत हुआ है।
लक्की मरवत के पुलिस प्रवक्ता शाहिद हमीद ने बताया कि आतंकवादियों ने भारी और स्वचालित हथियारों से पुलिस चेकपोस्ट पर हमला किया। उन्होंने अंदर घुसने की कोशिश की और आरपीजी-7, ग्रेनेड और अन्य उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने उसकी पहचान ओवैस अब्दुलखेल के रूप में की। उसके कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं।
यह हमला प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा पाक सरकार के साथ अपने महीनों से चले आ रहे संघर्ष विराम को समाप्त करने के बाद देशभर में आतंकवादी हमलों में हाल ही में आई तेजी के मद्देनजर किया गया है।
पाकिस्तान में हाल के हफ्तों में कानून प्रवर्तन कर्मियों पर हमलों की बढ़ती तीव्रता के साथ, दक्षिणी बेल्ट और विलय किए गए जिलों में आतंकवाद का पुनरुत्थान देखा गया है।
हाल ही में, इस्लामाबाद के एक सेक्टर में आत्मघाती धमाके में एक पुलिसकर्मी मारा गया था और चार पुलिस अधिकारियों और दो नागरिकों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली थी।