30 करोड़ 2जी ग्राहकों को स्मार्टफोन की ओर लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत: मुकेश अंबानी

30 करोड़ 2जी ग्राहकों को स्मार्टफोन की ओर लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत: मुकेश अंबानी

30 करोड़ 2जी ग्राहकों को स्मार्टफोन की ओर लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत: मुकेश अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी

नई दिल्ली/भाषा। अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भारत में 30 करोड़ 2जी फोन ग्राहकों को स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की वकालत की है। अंबानी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इससे 2जी ग्राहक भी डिजिटल बदलावों का लाभ उठा सकेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि आज दुनिया में भारत सबसे बेहतर तरीके से ‘डिजिटल से जुड़ा’ देश है। उन्होंने कहा कि देश में आज भी 30 करोड़ ग्राहक 2जी में ‘फंसे’ हैं और उन्हें स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत है। स्मार्टफोन के जरिए ये ग्राहक भी डिजिटल लेनदेन में सक्षम हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में 5जी नेटवर्क को तेजी से लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी जियो देश में 5जी क्रांति की अगुवाई करेगी। अंबानी ने कहा कि भारत को सेबीकंडक्टर के विनिर्माण केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। अंबानी ने कहा, ‘हम बड़े आयात पर निर्भर नहीं रह सकते।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download