यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा बंधन बैंक
On
यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा बंधन बैंक
नई दिल्ली/भाषा। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने संकट में फंसे यस बैंक में रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के तहत 300 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है।
बंधन बैंक ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यस बैंक के दो रुपए प्रत्येक के 30 करोड़ शेयर आठ रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस तरह बंधन बैंक द्वारा यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी शुक्रवार को यस बैंक में निवेश के लिए एसबीआई की अगुवाई वाले गठजोड़ में शामिल होने की घोषणा की थी।
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी दोनों यस बैंक में एक-एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
इससे पहले एसबीआई ने बृहस्पतिवार को यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी। यह उसके द्वारा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पहले की गई 2,450 करोड़ रुपए की निवेश की घोषणा से कहीं अधिक है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

19 Jul 2025 17:46:53
Photo: @DrLMurugan X account