शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा
मुंबई/भाषा। शेयर बाजार में बीएसई के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को 800 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने की।
सेंसेक्स 29,316.80 के उच्च स्तर को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 505.20 अंक या 1.78 प्रतिशत बढ़कर 28,945.52 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 199.85 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 8,480.95 पर पहुंच गया।इस दौरान टाटा स्टील, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, आईटीसी, एचसीएल टेक और टाइटन में तीन प्रतिशत तक की तेजी हुई। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 15 फीसदी गिर गया। बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और मारुति भी लाल निशान में रहे।
पिछले सत्र में 30 अंकों वाला सूचकांक 1,375.27 अंक या 4.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,440.32 पर और निफ्टी 379.15 अंक या 4.38 प्रतिशत गिरकर 8,281.10 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल बने रहे और सोमवार को उन्होंने 4,363.61 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर बेचे।