शुरुआती कारोबार में रुपया 31 पैसे मजबूत
On
शुरुआती कारोबार में रुपया 31 पैसे मजबूत
मुंबई/भाषा। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती में खुलने से सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 69.39 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
डीलरों ने कहा कि नीतिगत दरों की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक की द्विमासिक बैठक से पहले स्थानीय मुद्रा बाजार मजबूत हुआ है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) मौद्रिक नीतियों पर निर्णय के लिए तीन, चार और छह जून को बैठक करेगी।अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रुपया 69.48 के स्तर पर खुला और बाद के कारोबार में और मजबूत होकर 69.39 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 69.70 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Latest News
एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
05 Oct 2024 19:37:18
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।