शानदार खूबियों से लैस महिंद्रा की अल्टुरस जी4 एसयूवी लॉन्च, कीमत 26.95 लाख से शुरू
शानदार खूबियों से लैस महिंद्रा की अल्टुरस जी4 एसयूवी लॉन्च, कीमत 26.95 लाख से शुरू
नई दिल्ली। महिंद्रा की बहुचर्चित अल्टुरस जी4 एसयूवी शनिवार को लॉन्च हो गई। इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं। यह बेहद आकर्षक और शानदार गाड़ी है। इसकी कई खूबियां कंपनी पहले ही बता चुकी है। इस वजह से लोगों की इसके प्रति उत्सुकता है। आॅटो विशेषज्ञों के मुताबिक, यह देश की आकर्षक गाड़ियों में शुमार होगी, जिसमें कई शानदार फीचर होंगे।
विशेषज्ञों ने महिंद्रा अल्टुरस जी4 की खूबियों को देखते हुए पहले इसकी कीमत का 25 लाख से लेकर 27 लाख रुपए तक आकलन किया था। बाद में कंपनी ने ऐलान किया कि यह 26.95 लाख से 29.95 लाख रुपए तक की कीमतों में उपलब्ध होगी। बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुज़ु एमयू-एक्स से हो सकता है। लोग अल्टुरस जी4 की इनसे तुलना कर देख रहे हैं कि कौनसी गाड़ी बजट और खूबियों के लिहाज से उनके लिए बेहतर है।इस 7 सीटर एसयूवी में सुरक्षा संबंधी मानकों का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें 9 एयरबैग होंगे। इसके अलावा रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर फॉग लैंप्स होंगे। यह गाड़ी एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस होगी। साथ ही इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर खासतौर पर शामिल किए गए हैं।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 में 2.2 लीटर 4-सिलेंडर डील इंजन मिलेगा। यह 180 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। यह मर्सिडीज़ बेज़ के 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इससे गाड़ी के पिछले पहियों को पावर सप्लाई होती है।
यह दो वेरिएंट्स 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी में उपलब्ध होगी। यह 4,850 मिमी लंबी, 1,960 मिमी चौड़ी और 1,845 मिमी लंबी होगी। इसमें टू व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प होगा। टू-व्हील-ड्राइव की तुलना में ऑल-व्हील-ड्राइव में ज्यादा फीचर होंगे। कुछ फीचर सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे हैं। इनमें खास है 360 डिग्री कैमरा है।
4 डब्ल्यूडी वेरिएंट्स में कुछ अतिरिक्त फीचर भी होंगे, जैसे: आॅटो एचआईडी हैडलैंप, एलईडी फॉगलैंप, सनरूफ, स्मार्ट टेलगेट, 7 इंच कलर एमआईडी, रेन सेंसिंग वाइपर और ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फन्क्शन। गाड़ी को लेदर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रू कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग कंट्रोल जैसी खूबियां और आकर्षक बनाती हैं। इसके साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी इसे लाजवाब बनाएंगे।