ब्लू स्टार ने वॉटर प्यूरीफॉयर के व्यवसाय में रखा कदम

ब्लू स्टार ने वॉटर प्यूरीफॉयर के व्यवसाय में रखा कदम

बेंगलूरु। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी ब्लू स्टार गुुरुवार को विभिन्न आरओ उपकरणों के १५ मॉडल की एक श्रृंखला लांच की। जिसमें विभिन्न रंगों में इले्ट्रिरक डिवाइस श्रेणी में आरओ, यूवी और आरओ यूवी शामिल हैं। कंपनी ने अब कम लागत वाले ग्रैविटी वाटर प्यूरीफॉयर से दूर रहने और इले्ट्रिरक प्यूरीफॉयरों के उत्पादन पर ध्यान के्द्रिरत करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को लांच किए गए १५ मॉडलों में से ११ मॉडल डबल लेयर वाले आरओ यूवी संरक्षित हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पानी बिल्कुल सुरक्षित और शुद्ध है। कंपनी ने स्टेला, प्रिज्मा, एज, मेजेस्टो और प्रिसटिना नामक पांच श्रृंखलाएं बाजार में उतारी हैं जिनकी कीमत ७,९०० रुपए से ४४,९०० रुपए तक है।कंपनी द्वारा उतारे गए सभी उत्पादों में कुछ न कुछ विशेषताएं हैं स्टेला श्रृंखला के आरओ में गर्म, ठं़डा और कमरे के तापमान के अनुसार पानी देने की सुविधा है जिससे इस प्यूरीफायर को खरीदने पर सूप,चाय और कॉफी बनाने के लिए गर्म पानी व साथ ही एक क्लिक पर ठ़ं़डा पानी भी प्राप्त किया जा सकेगा। इस अवसर पर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक बी त्यिागाराजन ने कहा कि आवासीय वाटर प्यूरीफायर के व्यापार में कदम रखना कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंेकि हम अगले वर्ष कंपनी का प्लेटिनम जुबली वर्ष मनाने जा रहे हैं। हमने हमेशा से यह विश्वास किया है कि इस व्यापार को सफल बनाने के लिए एक अलग टीम स्थापित करना महत्वपूर्ण है। कम्पनी के प्रमुख विपणन अधिकारी गिरीश हिंगोरानी ने कहा कि पानी काफी जटिल विषय है इसलिए हमें इसके लिए एक पूर्णतया समर्पित टीम की आवश्यकता हुई। इस व्यापार में आने वाली ज्यादातर कंपनियों ने इसके लिए सिर्फ अपने विनिर्माण के विस्तार के रुप में देखा लेकिन हमारे पास इसके लिए अभी से ही १०० से अधिक लोगों की टीम हैं। इस टीम में ऐसे लोग शामिल हैं जो पहले से ही वाटर प्यूरीफायर व्यापार के क्षेत्र में हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download