सतर्कता जागरूकता सप्ताह में दिया ईमानदारी और नैतिकता का संदेश

सतर्कता जागरूकता सप्ताह में दिया ईमानदारी और नैतिकता का संदेश

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीमा शुल्क प्रधान आयुक्त डॉ. मैथ्यू जॉली थे


चेन्नई/दक्षिण भारत। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दक्षिणी क्षेत्र और चेन्नई हवाईअड्डा कार्यालय में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के मुताबिक 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसकी शुरुआत सभी कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ हुई।

Dakshin Bharat at Google News
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीमा शुल्क प्रधान आयुक्त डॉ. मैथ्यू जॉली थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक-दक्षिणी क्षेत्र वेंकटेश्वर एल और विमानपत्तन निदेशक डॉ. शरद कुमार भी शामिल हुए।

विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए आउटरीच गतिविधियों के रूप में सप्ताह के दौरान स्कूलों, कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। यात्रियों और कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए टर्मिनल भवन में केंद्रीय विद्यालय, मीनांबक्कम के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

aai

एक नवंबर को निवारक सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें ‘ईपीएफ अनुपालन’ पर पीएफ आयुक्त, तांबरम हिमांशु कुमार द्वारा सत्र लिया गया। ‘प्रबंधन उपकरण के रूप में सतर्कता’ विषय पर सेवानिवृत्त आईपीएस एवं पूर्व डीजीपी, सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधी सीएल रामकृष्णन द्वारा व्याख्यान दिया गया।

चार नवंबर को निदेशक, सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधी आईपीएस डॉ. पी. कंडास्वामी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों को व्याख्यान दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भ्रष्टाचार के पीछे कारण व्यक्ति का लालच है, जो बदले में पूरे समाज में नैतिक मूल्यों को नष्ट करता है। उन्होंने उच्च नैतिक और आचार संबंधी मूल्यों के अभ्यास के महत्व पर भी जोर दिया।

क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक वेंकटेश्वर एल और विमानपत्तन निदेशक डॉ. शरद कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। भाविप्रा कर्मचारियों और स्कूलों, कॉलेजों एवं स्टाफ के लिए सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आरएसएस के पंजीकरण के संबंध में मोहन भागवत की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा: सिद्दरामय्या आरएसएस के पंजीकरण के संबंध में मोहन भागवत की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा: सिद्दरामय्या
Photo: @siddaramaiah X account
राहुल और तेजस्वी ने घुसपैठियों को अपना वोटबैंक बना लिया है: अमित शाह
'आत्मनिर्भर भारत' का रास्ता वोकल फॉर लोकल से तय होगा: प्रधानमंत्री मोदी
एसआईआर 'वोट चोरी' को संस्थागत बनाने की कोशिश है: राहुल गांधी
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़कने की आशंका, मिल रहे ये संकेत
पाकिस्तान स्थित क्रिप्टो वॉलेट में 10 करोड़ रु. किए ट्रांसफर, सूरत से एक शख्स गिरफ्तार
एसआईआर: राजस्थान में 1.56 करोड़ से ज्यादा फॉर्म वितरित किए गए