येड्डीयुरप्पा के दिल में किसानों के प्रति गहरा लगाव : मोदी

येड्डीयुरप्पा के दिल में किसानों के प्रति गहरा लगाव : मोदी

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को बेंगलूरु के पैलेस ग्राउंड पर आयोजित विशाल रैली में लाखों लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की ओर से हाल ही में बजट में घोषित नई नई योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने अपने भाषण में बार बार यह कहा कि आपके प्रदेश में येड्डीयुरप्पा मुख्यमंत्री बनेंगे और वे किसानों के सच्चे हितैषी हैं, उनके दिल में किसानों के प्रति बहुत लगाव है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र की हमारी सरकार देश में सिंचाई सहित कृषि परियोजनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई योजनाएं शुरु की गईं हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए उन्होंने कहा कि जब किसानों के हितैषी येड्डीयुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे तब केन्द्र और कर्नाटक की भाजपा सरकार कर्नाटक में सिंचाई की लंबित परियोजनाओं को साकार करेगी। मोदी ने बार बार इस बात पर जोर देकर कि येड्डीयुरप्पा ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे समय समय पर उठने वाले उन कयासों पर भी विराम लगा दिया कि विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा जीतती है तो उसके बाद येड्डीयुरप्पा की जगह किसी दूसरे नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। मोदी ने खुले दिल से येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की और परिवर्तन यात्रा को कर्नाटक के नवनिर्माण के लिए येड्डीयुरप्पा का एक सार्थक प्रयास बताया। मोदी ने कहा कि येड्डीयुरप्पा किसानों की कठिनाइयों को बखूबी जानते हैं और वे जब मुख्यमंत्री बन जाएंगे तब केन्द्र की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कर पाएंगे। मोदी ने फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, किसानों को लागत मूल्य का कम से कम डेढगुणा राशि एमएसपी के रूप में देने की बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर किसानों के लिए घोषित योजनाओं को सख्ती से लागू करेगी।मोदी ने ग्रामीण रिटेल एग्रीकल्चर मार्केट बनाने की बात कही और कहा कि किसानों को उनके उत्पाद की उचित कीमत मिले इसके लिए दिन रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जब येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन जाएगी तो केंद्र की योजनाओं को ज्यादा अच्छे से लागू किया जा सकेगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'