चार वर्षों में मलेरिया से मुक्त होगा तमिलनाडु : विजय भाष्कर

चार वर्षों में मलेरिया से मुक्त होगा तमिलनाडु : विजय भाष्कर

चेन्नई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सीएच विजय भाष्कर ने मंगलवार को कहा कि देश में मलेरिया के उन्मूलन के लिए अगले आठ वर्षों का समय निर्धारित किया गया है लेकिन तमिलनाडु इस लक्ष्य से लगभग चार वर्ष पहले ही यानी कि अगले चार वर्षों में पूरा कर लेगा और राज्य वर्ष २०२२ तक मलेरिया से पूरी तरह से मुक्त होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को यहां मलेरिया के उन्मूलन के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए आयोजित एक कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद यह बात कही। विजय भाष्कर ने कहा कि राज्य में मलेरिया की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं और यही कारण है कि पिछले सात वर्षों में राज्य में मलेरिया के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के ३१२ जिलों में से कम से कम २२ जिले ऐसे हैं जो मलेरिया से पूरी तरह से मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ मलेरिया बल्कि राज्य स्वास्थ्य विभाग अन्य मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है और हमें उम्मीद है कि अगले चार वर्षों में राज्य में मच्छर जनित रोगों को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के उपायों के बारे में बताने वाली एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस पुस्तिका मच्छर प्रभावित इलाकों में नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री ने दो इंटोमोलोजिस्ट को प्रत्येक को ४ ग्राम के सोने के सिक्के और शील्ड प्रदान कर उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के दो वाहन चालकों को भी सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने के लिए सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वाहन चालकों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेगा जिनमें चालकों को सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने के बारे में जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि १०८ एंबुलेंस चालकों के लिए भी एक जागरुकता सत्र का आयोजन फरवरी महीने में कराने के बारे में योजना तैयार की जा रही है।इस अवसर पर उपस्थित राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने कहा कि लोक स्वास्थ्य विभाग नगरपालिकाओं और नगर निगमों के साथ मिलकर स्वच्छता और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अपने प़डोसी राज्यों के साथ मिलकर इन कार्यक्रमों को चला रहा है। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प़डोसी राज्यों के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित कार्ययोजना तैयार करते हैं जिससे हमारे सीमावर्ती इलाकों को भी मच्छरों से होने वाली बीमारियों से मुक्त रखा जा सके।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News