सिंबू को नोटिस का जवाब देना चाहिए : विशाल

सिंबू को नोटिस का जवाब देना चाहिए : विशाल

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ (नाडिगर) संगम के महासचिव और तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता विशाल ने शुक्रवार को कहा हमने अभिनेता सिंबू को उनके खिलाफ प्रोड्यूयर एएए माइकल रायप्पन की ओर से दर्ज की गई शिकायत के बाद एक नोटिस जारी किया है और अभी तक हमें इस नोटिस का जवाब नहीं मिला है। उन्होंने यहां जीवा अभिनीत और माइकल रायप्पन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कीई’’ के गानों को लांच करने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। विशाल ने कहा कि सिंबू द्वारा नोटिस का जवाब देने के बाद ही हम यह तय करेंगे कि आगे की रणनीति क्या होगा।उन्होंने कहा कि जीवा की इस आगामी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा सिनेमा स्क्रीन मिल सकें इसलिए उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म इरम्बु थिरै को फिलहाल प्रदर्शित नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी यह फिल्म ९ फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन इसे अब कुछ दिनों बाद प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह शहर के कुछ सिनेमाघरों द्वारा अभी भी सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए दर्शकों से पार्किंग शुल्क संग्रहित किए जाने पर भी अफसोस जाहिर किया है। इससे पूर्व प्रोड्यूसर पीएल थेनप्पा ने विशाल से अनुरोध किया कि वह बताएं कि अभिनेता सिंबू पर प्रोड्यूसर द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद नाडिगर संगम के महासचिव होने के नाते उन्होंने सिंबू के खिलाफ क्या कार्रवाई की है। ज्ञातव्य है कि प्रोड्यूसर रायप्पन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी फिल्म ’’एएए’’ की शूटिंग अप्रैल २०१६ में शुरु होने वाली थी लेकिन सिंबू के कारण ही उन्हें इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरु हो चुकी। इसके बाद जब इस फिल्म की शूटिंग डिंडिगल में हो रही थी उस समय भी सिंबू ने समस्याएं पैदा की। जब इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में शुरु हुई तो प्रोड्यूसर पूरे क्रू के सदस्यों के साथ वहां पर दस दिनों तक सिंबू का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं आए जिसके कारण प्रोड्यूसर को भारी नुकसान उठाना प़डा। रायप्पन ने सिंबू के कारण हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईरान ने मोसाद के 'जासूस' को फांसी दी ईरान ने मोसाद के 'जासूस' को फांसी दी
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने दावा किया है कि उसने मोसाद के एक कथित जासूस को फांसी दे दी है। स्थानीय...
गलत आदतों से मुक्त युवावस्था है जीवन का स्वर्णिम काल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
ईरान ने किया स्वीकार- इजराइली हमलों में इतने नागरिकों की गई जान
शांतिपूर्ण समाधान तलाशें इजराइल-ईरान
पुणे: नदी पर बना लोहे का पुल गिरा, कई लोग बहे, एनडीआरएफ मौजूद
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ईरान ने इजराइल के कई सैन्य विमानों को मार गिराने और जासूसी जहाज को रोकने का दावा किया