कांग्रेस को महादयी विवाद का निपटारा करने में दिलचस्पी नहीं:येड्डीयुरप्पा

कांग्रेस को महादयी विवाद का निपटारा करने में दिलचस्पी नहीं:येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को तीन दशक पुराने महादयी नदी जल बंटवारे के विवाद का निपटारा करने में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने इस मुद्दे पर राज्य की जनता से छल किया है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया इस समस्या का समाधान करने की दिशा में मेरे प्रयासों का समर्थन करने के बजाय गोवा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं को उकसा रहे हैं कि वह इस मुद्दे के समाधान की राह में अ़डंगेबाजी जारी रखें। इसके साथ ही वह प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सामने इस मुद्दे पर प्रदर्शन करनेवालों को भ़डका भी रहे हैं। उन्होंने पूछा, यह प्रदर्शनकारी सिद्दरामैया के आवास के सामने जाकर धरना क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्हें कांग्रेस ने निजी राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए भाजपा के खिलाफ उकसाया है। येड्डीयुरप्पा ने इसके साथ ही कहा कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता प्रतापसिंह राणे के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने महादयी विवाद का हल निकालने के लिए महादयी पंचाट का गठन किया था। इससे पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने केंद्रीय जल आयोग के निर्देशों के अनुरूप गोवा सरकार से कर्नाटक को महादयी नदी से पीने के पानी के रूप में ७.५६ टीएमसी फीट पानी देने का आदेश दिया था। येड्डीयुरप्पा ने दावा किया कि सोनिया गांधी के इशारे पर गोवा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने महादयी नदी से कर्नाटक के लिए पानी छो़डना बंद कर दिया था। भाजपा सरकार की इसमें कोई भूमिका कभी नहीं रही।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download