जिलों के दौरे पर निकलेंगे मुख्यमंत्री सिद्दरामैया
जिलों के दौरे पर निकलेंगे मुख्यमंत्री सिद्दरामैया
बेंगलूरु। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के निकट आते ही राजनीतिक गहमा-गहमी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार से राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर निकलने की घोषण कर दी है। मुख्यमंत्री का यह दौरा एक महीने तक चलेगा। इस दौरान वह अलग-अलग जिलों में राज्य सरकार की विभिन्न विकासकारी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और इसकी आधारशिला रखेंगे। अपने इस दौरे की शुरुआत वह बसवकल्याण से करेंगे। वह हर जिले में एक दिन रुकेंगे और तीन बैठकें करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करने के बदले विकास से संबंधित पहलुओं पर बल देंगे।मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस संबंध में पत्रकारों से कहा कि यह पूर्ण रुप से एक सरकारी कार्यक्रम होगा और इस दौरान मैं राजनीति के बारे में बात नहीं करुंगा। यहां तक कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर भी मेरे साथ नहीं होंगे और सिर्फ जिला प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक मेरे सभी कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। सिद्दरामैया ने कहा कि डॉ परमेश्वर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ इसी प्रकार का दूसरा दौरा करेंगे और उन स्थानों पर जाएंगे जहां वह (सिद्दरामैया) नहीं जाएंगे। सिद्दरामैया ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अपने राज्यव्यापी दौरे के दौरान राज्य के सभी २२४ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने का निर्णय लिया है। वह अपने दौरे के पहले पांच दिन हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में गुजारेंगे।मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह सिर्फ ऐसे विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो उन्होंने कहा कि मुख्य रुप से वह ऐसे ही विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां के प्रतिनिधि कांग्रेस से हैं। इसके साथ ही वह कुछ ऐसे विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे जहां के विधायक दूसरी पार्टियों से हैं। उदाहरण के तौर पर वह बसवकल्याण जिले का दौरा करेंगे जहां के विधायक जनता दल (एस) से हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च महीने से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता स़डक मार्ग से राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा शुरु करेंगे और यह पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा पर आधारित दौरा होगा। भाजपा द्वारा उन्हें भ्रष्टाचार के प्रतीक के रुप में पेश किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘ मैं एक ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में क्या कह सकता हूं जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गया हो।’’ उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि प्राथमिक सर्वेक्षणों में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सकरात्मक परिणाम आने के संकेत मिल रहे हैं।