राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को बनाया जाएगा उन्नत

राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को बनाया जाएगा उन्नत

चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने सोमवार को विधानसभा में नियम ११० के तहत कई कल्याणकारी योजना शुरु करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अड्यार, उप्पनकुझी और कझिमुग क्षेत्रों के नवीकरण का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और अड्यार नदी के ४२ किलोमीटर लंबे तट के उन्नयन के कार्य को केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत ५५५.४६ करो़ड रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ग्रामीण स़डक विकास योजना के माध्यम से करीब ८०० करो़ड रुपए की लागत से ३,५०० किलोमीटर के ग्रामीण स़डकों का उन्नयन किया जाएगा। इसी तरह, प्रधानमंत्री ग्राम स़डक योजना के तहत २,६५९ किलोमीटर ग्रामीण स़डकों और २५ पुलों का पुनर्निर्माण १,२५४ करो़ड रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए कहा, ६०० करो़ड रुपए की लागत से १,००० नए भवनों का निर्माण करने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ३,१७८ करो़ड रुपए की लागत से २६.४९ लाख व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करनेख् निगमों, नगर पालिकाओं और पहा़डी क्षेत्रों के पास स्थित ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन के मानक में सुधार करने के लिए ५०० करो़ड रुपए आवंटित करनें तथा महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को इस वित्तीय वर्ष में ७,००० करो़ड रुपए का बैंक ऋण देने की घोषणा की।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'