बिहारी एवं अन्य कामगारों से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का निवेदन
बिहारी एवं अन्य कामगारों से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का निवेदन
सीएन अश्वत्थनारायण ने लॉकडाउन तक प्रदेश में ही रहने का निवेदन किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक बिहार फाउंडेशन के राहुल झा और गौतम आजाद ने बुधवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थनारायण से प्रवासी बिहारियों के अपने गांव लौटने संबंधी विषय पर चर्चा की तो उपमुख्यमंत्री ने बड़ी विनम्रता से बिहार तथा अन्य प्रदेशों से आए श्रमिकों, नौकरीपेशा लोगों से आग्रह किया कि वे सब लॉकडाउन अवधि तक कर्नाटक के जिस शहर में जहां भी कार्यरत हैं, वहीं रहें तथा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जिनको भी अपने प्रदेश लौटना है, उनके लिए प्रदेश सरकार समुचित व्यवस्था करेगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि अब तो प्रदेश में सभी प्रकार के निर्माण कार्य, उद्योग धंधे तथा अन्य कामकाज शुरू हो चुके हैं, इसलिए अपने गांव लौटने की जरूरत नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रवासी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
अश्वत्थनारायण ने कर्नाटक बिहार फाउंडेशन को तत्काल एक हेल्पलाइन जारी करने को भी कहा है ताकि किसी को कोई परेशानी हो तो उसका निराकरण किया जा सके।