युवती को रिझाने के लिए शहर में लगा दिए 300 होर्डिंग, अब पुलिस करेगी युवक पर कार्रवाई
युवती को रिझाने के लिए शहर में लगा दिए 300 होर्डिंग, अब पुलिस करेगी युवक पर कार्रवाई
पुणे। दुनिया में रूठने-मनाने का सिलसिला सदियों पुराना है। महाराष्ट्र के एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका को मनाने के लिए ऐसा विचित्र कदम उठाया कि पूरे देश में उसके चर्चे होने लगे। उसने शहर के कई इलाकों में युवती के नाम से बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा दिए। इसके जरिए उसने माफी मांगी है। हालांकि उसने युवती और खुद का नाम गुप्त रखा है लेकिन बात जब पुलिस तक पहुंची तो उस शख्स के नाम का खुलासा हो गया है।
जानकारी के अनुसार, नीलेश खेडकर ने युवती से माफी मांगने के लिए करीब 300 होर्डिंग लगा दिए। उसके बाद यह चर्चा होने लगी कि आखिर ये होर्डिंग किसने लगवाए। इस संबंध में मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि इस तरह का कदम वही लोग उठाते हैं जिनका मानसिक संतुलन ठीक न हो। कुछ लोग फिल्में देखकर उत्साहवश ऐसा कर बैठते हैं। वे संबंधित व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करने के लिए विचित्र प्रयास करते हैं। ये होर्डिंग सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किए जा रहे हैं।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जब उसने ‘शिवडे मुझे माफ कर दो’ लिखे हुए होर्डिंग देखे तो जांच शुरू हुई, पर सिर्फ होर्डिंग से ही नाम मालूम करना आसान नहीं था। पुलिस ने उस प्रेस का पता मालूम किया जहां होर्डिंग छपे थे। आखिरकार पता चल ही गया कि ये नीलेश खेडकर नामक युवक ने छपवाए हैं। उसने अपनी रूठी हुई कथित प्रेमिका को मनाने के लिए ऐसा किया।
नीलेश की उम्र करीब 25 साल है। वह पुणे के पास घोरपाडे पेठ का निवासी है। वह एमबीए कर रहा है और एक कारोबार भी चलाता है। पिछले दिनों नीलेश और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। अब उसे मनाने के लिए नीलेश ने यह कदम उठाया है। इस संबंध में वाकड़ पुलिस का कहना है कि नीलेश के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए:
– बच्चों को राष्ट्रगान से रोका तो योगी सरकार ने रद्द कर दी मदरसे की मान्यता, मौलवी पहुंचा जेल
– केरल के बाढ़ पीड़ितों पर किया अभद्र कमेंट, कंपनी ने कर्मचारी को नौकरी से निकाला
– दरिंदगी की हद, दहेज के लिए प्लास से उखाड़ दिए विवाहिता के दांत
– अपराधियों की किस्मत खराब! लूटने के लिए रुकवाई गाड़ी, अंदर बैठी पुलिस ने किया गिरफ्तार