कुख्यात लश्कर कमांडर अयूब ललहारी एनकाउंटर में ढेर
कुख्यात लश्कर कमांडर अयूब ललहारी एनकाउंटर में ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने पुलवामा के काकपोरा इलाके के बांदेरपोरा में काफी देर चली मुठभेड़ में खूंखार लश्कर आतंकी अयूब ललहारी को ढेर कर दिया। ललहारी लश्कर का क्षेत्रीय कमांडर था।इस एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता है, ललहारी मोस्ट वांटेड आतंकी था। सुरक्षाबलों ने एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन की भनक लगते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में ललहारी मारा गया।सुरक्षा बलों ने बाकी बचे आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ओर से फायरिंग चल रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गांव में आतंकियों की मौजूदगी की टिप मिलने के बाद 47 राष्ट्रीय राइफल्स के नेतृत्व में सेना और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।’