पीएम-केयर्स कोष में करना चाहते हैं योगदान तो इन फर्जी यूपीआई आईडी से रहें सावधान

पीएम-केयर्स कोष में करना चाहते हैं योगदान तो इन फर्जी यूपीआई आईडी से रहें सावधान

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। देश की साइबर सुरक्षा का ध्यान रखने वाली नोडल एजेंसी सर्ट-इन ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में दान देने वाले लोगों को मिलते-जुलते नामों वाली फर्जी यूपीआई आईडी से सावधान रहने को कहा है। उसने कहा कि इस कोष में दान देने के लिए सरकार की ओर से आधिकारिक यूपीआई आईडी ‘पीएमकेयर्स@एसबीआई’ ([email protected]) जारी की गई है। यह ‘पीएम केयर्स’ (PM CARES) नाम से पंजीकृत है।

सर्ट-इन ने बताया कि सरकार को इस संबंध में पीएमकेयर्स@पीएनबी ([email protected]), पीएमकेयर्स@एचडीएफसीबैंक ([email protected]), पीएमकेयर@येसबैंक ([email protected]), पीएमकेयर@वाईबीएल ([email protected]), पीएमकेयर@यूपीआई ([email protected]) पीएमकेयर@एसबीआई ([email protected]) और पीएमकेयर्स@आईसीआईसीआई ([email protected]) जैसी फर्जी यूपीआई आईडी की जानकारी मिली है।

सर्ट-इन कोष में दान देने वालों से यूपीआई आईडी की सत्यता की पुष्टि करने के लिए कहा है। सीईआरटी-इन ने कहा, पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी ‘[email protected]’ है और पंजीकृत खाते का नाम ‘PM CARES’ है। इसके अलावा कोई भी आईडी फर्जी है।

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पीएम-केयर्स कोष बनाया है, जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े कॉरपोरेट तक, सभी योगदान कर सकते हैं। निगरानी संस्था ने कहा कि सीईआरटी-इन को फर्जी यूपीआई आईडी के बारे में कई खबरें मिली हैं, जो ‘आपातकालीन दशाओं में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) की यूपीआई आईडी से मिलती हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें