लालू को ललन से मिली बेनामी संपत्ति मामले में हस्तक्षेप करें नीतीश : सुशील
लालू को ललन से मिली बेनामी संपत्ति मामले में हस्तक्षेप करें नीतीश : सुशील
पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राब़डी देवी को ललन चौधरी से मिली करो़डों की बेनामी संपत्ति मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए गुरुवार को कहा कि ललन की वास्तविकता को लेकर बरकरार संशय को ध्यान में रखते हुए उसे बरामद कराकर जनता के सामने लाया जाना चाहिए। मोदी ने यहां कहा कि राजद प्रमुख की पत्नी राब़डी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों को करो़डों रुपए की जमीन देने वाले नए दानवीर ललन चौधरी को बिहार की जनता देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि यादव बताएं कि ललन चौधरी ने और किन-किन लोगों को अपनी करो़डों की जमीन दान की? भाजपा नेता ने कहा कि ललन को सीवान जिले के सियारीग़ढ निवासी सुकठ चौधरी का पुत्र बताया जाता है। उन्होंने कहा कि उसके गांव ब़डहरिया में कोई उसे इंटरमीडिएट काउंसिल का कर्मचारी, तो कोई राजद अध्यक्ष की गायों को चारा खिलाने वाला निजी कर्मचारी बताता है। मोदी ने कहा कि कुछ ग्रामीण दावा करते हैं कि इस नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं, तो कुछ उसकी हत्या हो जाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने मती राब़डी देवी को मकान सहित करो़डों रुपए की ़ढाई डिस्मिल जमीन गिफ्ट कर दी, उसकी हकीकत ४८ घंटे बाद भी उजागर न होना कई सवाल ख़डे करता है।