सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई का परीक्षा कार्यक्रम रद्द किया, केंद्र ने न्यायालय को दी जानकारी

सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई का परीक्षा कार्यक्रम रद्द किया, केंद्र ने न्यायालय को दी जानकारी

सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई का परीक्षा कार्यक्रम रद्द किया, केंद्र ने न्यायालय को दी जानकारी

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। केंद्र और सीबीएसई ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षाओं की एक से 15 जुलाई के दौरान परीक्षाएं लेने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अब इनका आयोजन बाद में किया जाएगा।

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सूचित किया कि 12वीं कक्षा के छात्रों के पिछली परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर उनका आकलन करने की एक योजना तैयार की गई है।

शीर्ष अदालत को यह भी सूचित किया गया कि बाद में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने या पिछले प्रदर्शन के आधार पर आकलन की प्रक्रिया अपनाने का इन छात्रों के पास विकल्प उपलब्ध रहेगा।

न्यायालय कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के लिए एक से 15 जुलाई के दौरान आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द करने के लिए दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News