जैश आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर किया हमला, दो जेसीओ शहीद

जैश आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर किया हमला, दो जेसीओ शहीद

जम्मू / नई दिल्ली। जम्मू में सेना के सुंजुवान स्टेशन पर शनिवार त़डके आतंकवादियों के हमले में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) तथा एक जवान शहीद हो गया और नौ लोग घायल हो गए जबकि सेना ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बाकी आतंकवादियों के सफाये के लिए सेना का अभियान जारी है। सेना के प्रवक्ता ने जम्मू में बताया कि सुबह से चल रहे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकवादी सेना की वर्दी में थे और एके-५६ असॉल्ट राइफलों, गोला बारूद तथा हथगोलों से लैस थे। उनकी तलाशी से इस बात की पुष्टि हुई है कि वे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए तथा दो महिलाओं और एक बच्ची सहित नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे आतंकवादियों के पक़डे या उनका खात्मा किए जाने तक अभियान जारी रहेगा। प्रवक्ता ने कहा कि आवासीय परिसर के लगभग १५० मकानों की तलाशी पूरी हो गई है और महिलाओं, बच्चों तथा अन्य लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान की जगह पर महिलाओं और बच्चों के होने के कारण पूरी कार्रवाई बेहद सतर्कता तथा ऐहतियात के साथ की जा रही है। सेना के अनुसार चार से पांच आतंकवादियों ने आज त़डके चार बजकर ५० मिनट पर सेना के सुंजुवान स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश की। स्टेशन की निगरानी कर रहे संतरियों के साथ उनकी मुठभे़ड के दौरान आतंकवादी स्टेशन में बने आवासीय परिसर में जाकर घरों में घुस गए। सेना ने आतंकवादियों को उसी जगह पर घेर लिया और उनके सफाये के लिए अभियान चलाया गया। बाद में अभियान में सेना के स्पेशल फोर्स के कमांडों ने मोर्चा संभाल लिया। यह सैन्य शिविर जम्मू शहर से महज पांच से छह किलोमीटर दूर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download