मोदी से मिलीं विश्व सुन्दरी मानुषी छिल्लर
On
मोदी से मिलीं विश्व सुन्दरी मानुषी छिल्लर
नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड २०१७ का ताज जीतने के बाद भारत लौंटी मानुषी छिल्लर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। मानुषी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले कहा कि वो पीएम से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। छिल्लर ने कहा कि वो पीएम मोदी की फैन हैं और पीएम उनके लिए एक मोटिवेशनल शख्स रहे हैं। छिल्लर ने आज पीएम से मुलाकात की है। आपको बता दें कि १७ साल बाद हरियाणा की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब भारत लेकर आई हैं। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए मानुषी ने बॉलीवुड में जाने के सवाल का टाल दिया, लेकिन फिल्मों में काम करने के बारे में उनका कहना था, अगर मौका मिलता है तो वो आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 12:16:22
Photo: @IndiGo6E X account


