मैं नहीं चाहता कि मोदी की तरह देश मुझ पर तरस खाए : मनमोहन
मैं नहीं चाहता कि मोदी की तरह देश मुझ पर तरस खाए : मनमोहन
सूरत। गुजरात के सूरत में उद्योगपतियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी द्वारा दो महान नेताओं (नेहरू और पटेल) को आमने-सामने ख़डा करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। पत्रकारों ने जब मनमोहन सिंह से सवाल पूछा कि वह मोदी जी की तरह अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बात क्यों नहीं करते हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि, ’’मैं नहीं चाहता कि मेरी अभावग्रस्त पृष्ठभूमि के कारण देश मुझ पर तरस खाए। मैं प्रधानमंत्री के साथ इस तरह की किसी प्रतिस्पर्धा में प़डना भी नहीं चाहता हूं।’’ नोटबंदी पर बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि हम उन १०० लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने नोटबंदी के दौरान लाइन में ख़डे-ख़डे जान गंवा दी। ८ नवंबर भारतीय अर्थव्यवस्था का काला दिवस है। मैं जानता हूं कि पिछले एक वर्ष में काफी परेशानियों का सामना करना प़डा है लेकिन हम एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते उनका समाधान करने की हर संभव कोशिश करेंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि, नोटबंदी के चलते देश की अर्थव्यवस्था का १.५ लाख करो़ड रुपए खर्च हो गया। वहीं पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर गिरकर ५.७% रह गई। इतना ही नहीं २०१७-१८ में ग्रोथ रेट ६.७ फीसदी पर पहुंच गया। यह विकास दर यूपीए के १० साल के औसत १०.६ फीसदी से काफी कम है।