कोविंद के परिवार में खुशी का माहौल

कोविंद के परिवार में खुशी का माहौल

लखनऊ। देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए रामनाथ कोविंद के कानपुर देहात के झींझक स्थित घर में आज घी के दिये जलाए गए, मिठाइयां बांटी गईं और अबीर और गुलाल उ़डता दिखा। झींझक स्थित इस घर में उनके भाई रहते हैं। परिवार ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए कप़डों की भरपूर खरीददारी कर ली है। २३ जुलाई को दिल्ली जाने के लिए शताब्दी ट्रेन के टिकट भी बुक हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि कोविंद ने १८ जुलाई को फोन करके पूरे परिवार को दिल्ली आने के लिए कहा था।कोविंद के भाई शिव बालक राम कोविंद की बेटी हेमलता कोविंद ने अपने गांव से ‘भाषा’’ को टेलीफोन पर बताया, हमें उम्मीद थी कि चाचा चुनाव जीतेंगे, और आज जब चुनाव परिणाम आ गए हैं और चाचा देश की सबसे ब़डी कुर्सी के लिए चुन लिए गए हैं तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। मुझे मिलाकर हम छह बहनें हैं मंजूलता, अनीता, कमलेश, अंजली और कंचन। हम सब आज सुबह से ही ढोल की ताल पर नाच गा रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं। हमारे घर के बाहर टेंट लगा हुआ है और मिठाइयां बन रही हैं और बंट रही हैं। हम लोग आज अपने अपने घरों में घी के दिये जला रहे हैं। रात को पटाखे और फुलझि़डयां जलाने का कार्यक्रम है। हेमलता कोविंद एक स्कूल टीचर हैं और झींझक में रहती हैं।वह कहती है कि हमें यकीन नहीं हो रहा है कि जिन चाचा की गोद में हम सब बहनें खेली हैं वह आज देश के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। हमारे परिवार में आज होली…दीवाली एक साथ मनाई जा रही है। केवल हमारे घर परिवार में ही नहीं हमारे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सारे गांव वाले हमारी खुशी में शामिल हैं।हेमलता कहती हैं कि १८ जुलाई को चाचा राम कोविंद का फोन आया था और पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया था। इसलिए हम सब लोगों ने नए कप़डे खरीदे और ढेर सारी खरीददारी कर ली है। हम लोगों ने शताब्दी एक्सप्रेस में कानपुर से दिल्ली तक के २५ टिकट भी बुक करा लिए हैं। हमारा पूरा परिवार पहले से ही दिल्ली पहुंच जाएगा ताकि चाचा के शपथ ग्रहण का कोई कार्यक्रम छूटने न पाए।कानपुर के कल्याणपुर के महर्षि दयानंद विहार में भी खुशी का माहौल है और वहां भी उनके प़डोसी चुनाव जीतने की खुशी में पटाखे फो़ड रहे हैं और अबीर गुलाल उ़डा रहे हैं। कोविंद कानपुर के कल्याणपुर स्थित इस मकान में करीब चार माह पहले आए थे। यहां उनके मकान की केयर टेकर अपने परिवार के साथ रहती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download