इस देश में गधे भी रहते हैं ठाठ-बाट से !

इस देश में गधे भी रहते हैं ठाठ-बाट से !

पने जानवरों को सड़कों पर घुमते हुए देखा होगा, जानवर को हम देखेंगे तो अजीब नहीं लगेगा लेकिन अगर उन्हें कुछ पहना दिया जाए तो वो बहुत अजीब लगेगा जी हां ऐसा ही वाक्य सामने आया हैं दरअसल दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां गधे भी पायजामा पहनते हैं। आपको बतादें कि फ्रांस के रे द्वीप में हर साल देशी विदेशी पर्यटकों का जमाव़डा लगता है।इन पर्यटकों के लिए भी ये गधे आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहां बेहद ताकतवर माने जाने वाले इन गधों का उपयोग फैक्ट्री में माल ढोने के हिसाब से किया जाता है। अब आप सोच रहे होंगें कि आखिर इन गधों को पायजामा ही क्यों पहनाया जाता है। बता दें कि अभी से ही नहीं बल्कि काफी समय पहले से ही इन गधों को पायजामा पहनाया जाता है। दरअसल इन गधों को नमक निकालने के काम में इस्तेमाल किया जाता है जहां इन्हें दलदली पानी में उतारा जाता है। यहां समुद्री हवाओं से बचाने के लिए और दलदली भूमि होने के कारण मच्छरों की तादाद भी काफी अधिक है। जब इन पशुओं पर सामान लादा जाता है तो मच्छर काटने का खतरा भी होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गधों के पैरों पर मच्छर काटने से इनका संतुलन बिग़ड जाता था। इन मच्छरों से बचाव के लिये ही ये तरीका आजमाया गया जो काफी प्रभावी साबित हो रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download