पुलवामा मुठभेड़ के बाद श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू

पुलवामा मुठभेड़ के बाद श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस गृह मंत्रालय के मार्फत पाकिस्तान उच्चायुक्त से संपर्क कर उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्बू दुजाना का शव ले जाने को कहेगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया। यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तानी उच्च आयोग को कश्मीर घाटी में मारे गए किसी आतंकी के शव को लेकर दावा पेश करने को कहा जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर खान ने बताया कि वह अपने पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखेंगे, जो नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्च आयोग के समक्ष मामला उठाने के लिए गृह मंत्रालय से संपर्क करेगा। मुनीर खान ने कहा, हम भारत में पाकिस्तान के उच्च आयोग से अब्बू दुजाना का शव वापस ले जाने को कहेंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में चलाए अभियान में अब्बू दुजाना को मार गिराया था।वह जहां छुपा हुआ था उस घर में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह खुद को कराची का निवासी बताता था। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभे़ड में एक नागरिक के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों के बंद को देखते हुए अधिकारियों ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों ध़डों और जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक ने गुरुवार को फिरदौस अहमद की मौत की घटना के खिलाफ लोगों से बंद करने की अपील की है। फिरदौस अहमद की मौत उस मुठभे़ड स्थल के निकट हुई, जहां लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अबु दुजाना सहित समूह के दो आतंकवादी मारे गए थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं। श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों खन्यार, एमआर गंज, सफाकदल, रैनावा़डी, क्राल खुद, नौहट्टा और मैसुमा में प्रतिबंध लगाए गए हैं। बंद के कारण अधिकांश दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण पूरे कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकारी ने बताया कि अधिकांश स्थानों में स़डकों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे, लेकिन निजी कारें और ऑटोरिक्शा चल रहे थे। सरकार ने स़डक पर प्रदर्शनों से बचने के लिए बुधवार को घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बाधित कर दी गई हैं। हालांकि घाटी में कहीं और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया, किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए दक्षिण कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या में ब़ढोतरी की गई है।श्रीनगर के निचले हिस्से में कफ्र्यू के दौरान नवाकदल पुल पर बुधवार को बा़ड से एक महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित पार करने में मदद करते सुरक्षाबल के जवान।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'