नीतीश को अपना नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित राजग विधायक इस तारीख को करेंगे बैठक
On
नीतीश को अपना नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित राजग विधायक इस तारीख को करेंगे बैठक
पटना/भाषा। जनता दल (यू) नेता नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से अपना नेता चुनने के लिए रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे राजग विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शुक्रवार को बिहार में राजग के चार घटक दलों – जद (यू), भाजपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)के नेताओं की एक बैठक में यह फैसला किया गया।कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘बैठक 15 नवम्बर को साढ़े 12 बजे होगी।’ सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा के सबसे अधिक 74 सीटों पर जीत दर्ज करने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भगवा दल के वरिष्ठ नेताओं ने कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोर दिया है।
चुनाव प्रक्रिया के शुरू होने से काफी पहले उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का सत्तारूढ़ गठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Nov 2025 14:28:01
Photo: @RohiniAcharya2 X account


